मंडी टैक्स अधिक होने की वजह से कॉटन इंडस्ट्री दिनोदिन कमजोर हो रही
इंदौर(नप्र)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर कपास पर लगने वाले टैक्स को कम करने के लिए मैं जल्द ही बात करुंगा ताकि प्रदेश सरकार का राजस्व बढ़े। यह आश्वासन प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक निजी होटल में आयोजित मध्यांचल कॉटन जीनर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में दिया। श्री पटेल ने आगे कहा कि शिवराज सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है ,लेकिन वह यह भी चाहती है कि मध्य प्रदेश की कॉटन इंडस्ट्री भी मजबूत बनी रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष मंजीत सिंह चावला ने कहा कि मध्यप्रदेश में सबसे अधिक कपास का उत्पादन निमाड़ एवं मालवा क्षेत्र में होता है,लेकिन प्रदेश में कपास पर मंडी टैक्स अधिक होने की वजह से कपास गुजरात और महाराष्ट्र जा रहा ,क्योंकि इन दोनो राज्यो में मंडी टैक्स बहुत ही कम है। यदि प्रदेश में कपास पर मंडी टैक्स डेढ़ प्रतिशत से घटाकर आधा फीसदी भी कर दिया जाता है तो टैक्स की चोरी भी नहीं होगी और प्रदेश सरकार का रेवेन्यू भी बढ़ जाएगा । चावला ने कहा कि प्रदेश में कॉटन जिनिग इंडस्ट्री की 125 यूनिट है जिसमे 700 से 800 करोड़ इन्वेस्टमेंट किया गया है और उससे 25 से 30 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलता है । प्रदेश में कपास की 20 लाख गठने होती है ,लेकिन मंडी टैक्स अधिक होने की वजह से 5 लाख गठान महाराष्ट्र और गुजरात चली जाती है और उसका लाभ प्रदेश को नही मिलता है।अगर कपास पर मंडी टैक्स कम होगा तो प्रदेश के किसान अपना सारा कपास यह की मंडियों में ही बेचेगे और उससे सरकार को राजस्व भी अधिक मिलेगा तथा यहां के उद्योग भी बंद नही होगे।
मध्य प्रदेश सिविल सप्लायर कॉपोर्रेशन के उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कपास पर मंडी टैक्स अधिक होने की वजह से कॉटन इंडस्ट्री दिनोदिन कमजोर हो रही है। मध्य प्रदेश में कपास का उत्पादन तो बम्फर होता ,लेकिन वह महाराष्ट्र और गुजरात चला जाता क्योंकि ये दोनो प्रदेश मध्यप्रदेश से सटे हुए है। कपास के भाव अच्छे होने से किसान तो खुश है लेकिन मंडी टैक्स अधिक होने की वजह से मिल मालिक परेशान है। इस विगसंती को प्रदेश सरकार ही टैक्स कम करके दूर कर सकती है।
इस मौके पर मंडी टैक्स को कम करने के लिए एसोसिएशन की और से एक ज्ञापन अध्यक्ष मंजीत सिंह चावला, सुनील पाटीदार , कमल चंद्र अग्रवाल और पदाधिकारियों ने मंत्री कमल पटेल को दिया। साथ ही एसोसिएशन की और से उनका सम्मान भी किया गया अतिथि स्वागत उपाध्यक्ष गुरदीप छाबड़ा, सहसचिव विनोद जैन , नरेंद्र गांधी,मोहनलाल गुप्ता , संजय अग्रवाल, रामस्वरूप अग्रवाल, आदि ने किया। सम्मेलन में खंडवा, खरगोन, सेंधवा, खेतिया धार ,झाबुआ, गंधवानी, बुरहानपुर, धामनोद, सनावद, ,कुक्षी, बड़वाह, भीकनगांव, रतलाम,आदि जगहों के 195 सदस्यों ने भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन विनोद जैन ने किया और आभार माना सचिव राजू चांदमल जैन ने।
इंदौर
मध्यांचल कॉटन जिनर्स एंड ट्रेडर्स एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन
- 01 Aug 2022