Highlights

इंदौर

मध्य शहर में बाजारों के फुटपाथ अतिक्रमण से मुक्त करेगा निगम

  • 17 Dec 2022

इंदौर। शहरभर में नगर निगम की टीमें फुटपाथ और सडकों के कब्जे मुक्त कराने में जुटी हैं। इसी के चलते गुरुवार शाम को निगम की टीमों ने लोहारपट्टी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कर सडक किनारे सामान फैलाने वालों को चेतावनी दी। इसी के चलते कुछ लोगों ने सामान हटा दिया तो कुछ डटे हुए हैं। निगम एक, दो दिन में वहां बड़ी कार्रवाई करने वाला है।
मध्य क्षेत्र से लेकर कई प्रमुख मार्गों की सडकों पर रिमूवल टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है और इसके चलते कई जगह विवाद भी हो रहे हैं। अब झोनलों के माध्यम से भी यह अभियान शुरू हो गया है। जवाहर मार्ग, राजबाड़ा, आड़ा बाजार, शिवविलास पैलेस, खजूरी बाजार, पीपली बाजार, शकर बाजार, गोराकुंड से लेकर कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां निगम की टीमें नियमित पहुंच रही हैं, ताकि सडकों पर कब्जे ना हो। गुरुवार शाम को लोहारपट्टी से लेकर मल्हारगंज, इतवारिया बाजार, जिंसी और बड़ा गणपति तक के हिस्सों में निगम की टीमों ने मुनादी कर लोगों को चेतावनी दी कि सडक किनारे अथवा फुटपाथ पर सामान रखा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और साथ ही रखा गया सामान जब्त कर लिया जाएगा, जो किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा। मुनादी के बाद उक्त क्षेत्रों में कई जगह व्यापारियों द्वारा सडकों पर फैलाया गया अपना सामान हटा लिया गया, लेकिन कई दुकानों के बाहर सामान रखा हुआ था।