Highlights

इंदौर

ममेरे भाई ने किया दुष्कर्म

  • 04 May 2022

इंदौर। विजयनगर पुलिस ने सालों से अपने ममेरे भाई की यौन प्रताडऩा करने वाले भाई के खिलाफ रेप का केस केस दर्ज किया है। पीडि़ता मामा के घर पढाई करने आई थी और उसी दौरान भाई ने उसकी इज्जत तार-तार कर दी। छोटी उम्र से हरकत करने वाले ने सालों बाद फिर से हरकत की कोशिश की तो मामला पुलिस तक पहुंचा।
विजय नगर टीआई तहजीब काजी के अनुसार छात्रा 2016 से इंदौर में मामा के यहां पढाई करने आई थी। लाक डाउन में छात्रा के मामा के लड़के ने उसे अकेला पाकर कई बार दुष्कर्म किया। नाबालिग ने इसका कई बार विरोध किया उसके बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुई। नाबालिग अपने माता-पिता के पास लौट गई। हाल ही में वह 11 वीं की पढाई करने फिर मामा के घर पहुंची तो उसके ममेरे भाई ने फिर से उससे संबंध बनाने के लिए परेशान करना शुुरु कर दिया। छात्रा ने ये बात अपनी मां को बताई और मामला पुलिस तक पहुंचा और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। आरोपी पीडि़ता से 7 साल से बड़ा है और करीब छह साल से वह उसे परेशान कर रहा था। पीडि़ता ने बताया कि वह पूर्व में इंदौर आई थी तब उसे इन हरकतों के बारे में जानकारी नहीं थी। पीडि़ता के मुताबिक लाक डाउन के दौरान उसने कई बार संबंध बनाए थे। वह जब भी मुझे घर में अकेला देखता तो हरकतें करना शुरु कर देता था।