बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. अक्षय को कभी उनके तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करने पर ट्रोल किया जा रहा तो कभी फिल्म के पोस्टर पर. अब ये फिल्म के पोस्टर पर ट्रोल होने का क्या मामला है. चलिए जानते हैं.
अक्षय कुमार ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु का पोस्टर शेयर किया था. जिसमें अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस और एक अन्य शख्स नजर आया था. रामसेतु के इस पोस्टर में अक्षय कुमार अपने हाथ में जलती हुई मशाल पकड़े नजर आए. जैकलीन ने अपने हाथ में टॉर्च पकड़ी हुई है. पोस्टर को देखकर लगता है कि वे लोग किसी चीज की तलाश कर रहे हैं. पोस्टर में तीनों किरदार इंटेंस लुक देते दिखे. पोस्टर जैसे ही शेयर हुआ वायरल होने लगा.
अब कोई चीज जो वायरल हो और ट्रोल्स का कोई रिएक्शन ना आए, ऐसा भला कैसे हो सकता है? ट्रोल्स को अक्षय कुमार के इस पोस्टर से भी आपत्ति हो गई. लोगों को इस पोस्टर का लॉजिक समझ नहीं आ रहा है. यूजर्स का कहना है क्यों अक्षय ने मशाल पकड़ी हुई है जब जैकलीन की तरह आसानी से टॉर्च का इस्तेमाल किया जा सकता था. इस पोस्टर पर लोग चुटकी ले रहे हैं. यूजर ने लिखा- जैकलीन के पास बैटरी से ऑपरेट होने वाला टॉर्च है तब भी अक्षय मशाल लेकर चल रहे हैं. ये तस्वीर डायरेक्शन की बारीकियों को बताती है.
साभार आज तक
मनोरंजन
मशाल जलाने पर ट्रोल Akshay Kumar

- 30 Apr 2022