Highlights

इंदौर

मस्त रहो- स्वस्थ रहो और  हाँ सुरक्षित भी! कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  • 23 May 2022

स्लो साइकलिंग रेस, रस्साकशी, योगा, जुम्बा सहित कई खेलकूद कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
इंदौर। यातायात प्रबंधन पुलिस, महानगर इंदौर के द्वारा स्वस्थ रहो-मस्त रहो और हाँ सुरक्षित भी! कार्यक्रम रविवार को  चाणक्यपुरी से गोपुर चौराहा रोड पर सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे आयोजित किया गया।
मस्त रहो- स्वस्थ रहो और हाँ सुरक्षित भी! कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंध सुश्री अंजना तिवारी की मौजूदगी में यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा कार्यक्रमों की श्रृंखला में आठवें रविवार को विशेष कार्यक्रम के तौर पर स्लो साइकलिंग रेस, रस्साकशी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में सुबह 6 बजे से माताएं-बहने सपरिवार सम्मिलित हुई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुश्री अंजना तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त श्री अजीत सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त श्री बसंत कुमार कौल, सहायक पुलिस आयुक्त श्री हरिसिंह रघुवंशी, सभी माताओं-बहनों, बेटे-बेटियों व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुरुस्कार वितरण किये। इस दौरान बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिला, पैरेंट्स भी अपने बच्चों को सम्मानित होते देख अपने मोबाइल से फोटो- वीडियो लेने लगे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में स्लो- साइकलिंग व रस्साकशी खेलकूद कार्यक्रम में खासा उत्साह दिखा।  मस्त रहो- स्वस्थ रहो, और हां-सुरक्षित भी!कार्यक्रम के दौरान  अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुश्री अंजना तिवारी, सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान, सहायक पुलिस आयुक्त  हरि सिंह रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त  बसन्त कुमार कौल सहित यातायात प्रबंधन पुलिस की सभी टीमें मौजूद रही।