इंदौर। ।नवरत्न बाग स्थित श्री विजय मारूति हनुमान मंदिर में श्री मानस पारमार्थिक एवं धार्मिक न्यास द्वारा शनिदेव का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महंत मंगलदास महाराज खाकी ने बताया की शुरुआत पूजन एवं अभिषेक से हुई। दोपहर 12 बजे शनिदेव की आरती की गई और भक्तों को प्रसादी का वितरण किया गया ।इस मौके पर कार्तिक शास्त्री,पंडित अमित गौड़,सुरेश चोपड़ा विशेष रूप से मौजूद थे।
शनि महाराज को भक्तो ने झूले में झुलाया
इंदौर।श्री सिद्धेश्वर शनिदेव नवग्रह मंदिर , बंगाली चौराहा में शनि जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। महंत तुलसीराम महाराज ने बताया कि सूर्य पुत्र शनि देव को 51 किलो मिल्क केक का भोग लगाया और महाआरती की। सुबह अभिषेक और हवन पूजन हुआ। भक्तों ने शनिदेव को झूले में झुलाया और आशीर्वाद लिया। इस मौके पर यशवंत महाराज,विशाल शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।
इंदौर
महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण
- 31 May 2022