इंदौर। महू निवासी युवक की राजधानी भोपाल के निजी हास्पिटल में संदिग्ध अवस्था में मौत की खबर से उसके परिजन बदहवास है।उनका कहना है कि उनके बेटे की हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार 29 साल का महू निवासी कपिल मेहरा पिता अनिल मेहरा लंबे समय से भोपाल में निवासरत है। उसने वही किसी युवती से शादी भी कर ली थी। परिजनों ने बताया कि 14 नवंबर की रात करीब 12 बजे कपिल ने अपनी बहन को फोन कर बताया था कि उसकी बाइक पुलिस ने जब्त कर ली है।वही आफिस वालों ने भी मारपीट की है।इसके बाद उसका फोन स्वीच आफ हो गया।जबकि अस्पताल प्रबंधन मौत का कारण बीमारी बता रहा है।जबकि परिवार के मुताबिक उसे कोई बीमारी नहीं थी।भोपाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी
इंदौर । एक युवक को निजी बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर बंटी बबली ने 4 लाख रुपए ऑनलाइन हड़प लिए । जानकारी के अनुसार फरियादी सोमेश पिता उमाशंकर 21 साल निवासी धनवंतरी नगर की रिपोर्ट पर राजेंद्र नगर पुलिस ने प्रिया शर्मा और अतुल श्रीवास्तव के खिलाफ धारा 420 का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी सोमेश ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसे कोटक महिंद्रा बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए ऑनलाइन ठग लिए। इसी प्रकार फरियादी तरुण पिता हरीश चंद्र त्रिपाठी निवासी निपानिया ने बताया कि आरोपी मनोज पिता बंसीलाल शर्मा ने उसे शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर कुछ ही माह में दोगुना होने का झांसा देकर 3 लाख रुपए हड़प लिए।
ट्रक की टक्कर से महिला घायल
इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र के कनुप्रिया गेट के सामने एक्टीवा से गुजर रही एक महिला को एक ट्रक क्रमांक 09 एच 4470 ने अपनी चपेट में ले लिया, टक्कर से महिला दूर फिंका गई,जिससे वह चोटिल हो गई।