Highlights

इंदौर

महापौर के तीखे तेवर, अधिकारियों को सख्त हिदायत अब गंदगी दिखनी नहीं चाहिए

  • 05 Nov 2022

इंदौर। देश में छह बार स्वच्छता में नंबर वन का तमगा हासिल हमारे शहर इंदौर में मैं ऐसी गंदगी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं करूंगा। अगर मेरे आने से यदि सफाई हो रही है तो मुझे रोज निकलना पड़ेगा। आप लोग काम नही करते है। यह सिर्फ़ बड़े अधिकारियों की गलती है। आप लोग ये सब देखते और जनप्रतिनिधियों की बात सुनते तो मुझे नहीं आना पड़ता। सबसे खराब बात यह है कि मैं आ रहा हूँ तो काम हो रहा है। सर, कहने से कुछ नहीं होगा। मैं इन्हीं गलियों में ही रहकर बड़ा हुआ हूं।
ये तीखे तेवर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के हैं जो उन्होंने शुक्रवार सुबह जोन-17 के वार्ड 18 में निरीक्षण करने के दौरान दिखाए। दरअसल जब उन्होंने शिवकंठ नगर का दौरा किया और वहां बेक लेन और आसपास गंदगी देखी तो अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि बहाने मत बनाइए। मैं ऐसी गलियों में रहकर ही बड़ा हुआ हूं और अंदर जाकर बेक लाइन भी देख सकता हूं। बेक लाइन में किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।
झोनल अधिकारियों को भी फटकारा
महापौर ने कहा कि जोनल अधिकारी क्या करते हैं? बताते नहीं है कि कर्मचारी काम पर नहीं आते हैं। आपको काम करवाना पड़ेगा। अधिकारी लोगों को बताए कि बेक लान में कचरा न करें। यदि फिर भी बेक लाइन में कचरा फेंकने वाले लोग नही माने तो फाइन लगाइए। बेक लाइन की सफाई अभियान चलाकर पूरी तरह साफ करवाएं। इसके साथ ही कचरा गाड़ी का रूट तयकर रोज उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। दौरे में उनके साथ स्वास्थ्य प्रभारी अश्विन शुक्ल भी थे। उन्होंने वार्ड 4 में भी औचक निरीक्षण किया।