Highlights

इंदौर

महापौर का शपथ विधि समारोह अभय प्रशाल या बीसीसी में जगह का चयन होगा

  • 23 Jul 2022

इंदौर। नए महापौर के शपथ विधि समारोह के लिए अभी भी तिथि और स्थान तय नहीं हुए है। उधर भाजपा की कौर कमेटी ने महापौर के नेतत्व वाली नई परिषद के गठन के लिए विभिन्न नामों पर चर्चा शुरु कर दी है। शपथ के बाद ही नई परिषद की घोषणा की जाएंगी। महापौर के शपथ में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मौजूद रहेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री ने इसकी सहमति नहीं दी है। ब्रताया गया है की समारोह के लिए अभय  प्रशाल या ब्रिलिएन्ट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) में से एक जगह का चयन होगा।
नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने कलेक्टरों से कहा है कि परिणाम अधिसूचित होने के 15 दिन के भीतर पार्षदों का सम्मेलन बुलाकर अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराएं। बताया गया है कि बारिश के मौसम को देखते हुए भाजपा ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए दो स्थान देखे है।  समारोह के लिए अभय खेल प्रशाल या ब्रिलिएन्ट कन्वेंशन सेंटर में से एक जगह का चयन होगा। कार्यक्रम 28से 31जुलाई के मध्य हो सकता है। मुख्यमंत्री आज गोवाहटी और त्रिपुरा यात्रा से भोपाल वापस लौटेंगे और आयोजन के लिए इंदौर आगमन की मंजूरी देंगे।
इसी तरह नगरपालिक निगम के अध्यक्ष के निर्वाचन के लिये कलेक्टर द्वारा महापौर तथा पार्षदों के निर्वाचन की अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 15 दिन के भीतर निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन बुलाया जायेगा। इसकी अध्यक्षता कलेक्टर द्वारा की जायेगी।
उल्लेख्रनीय है कि इस बार नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी पार्षदों के माध्यम से होना है। कमल नाथ सरकार के समय अप्रत्यक्ष प्रणाली से अध्यक्ष पद का चुनाव कराने की व्यवस्था लागू की गई थी। शिवराज सरकार ने महापौर का चुनाव तो प्रत्यक्ष प्रणाली यानी जनता के माध्यम से कराया, लेकिन नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए पुरानी व्यवस्था ही लागू रखी। नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टरों को पार्षदों के परिणाम की अधिसूचना जारी होने के 15 दिन के भीतर प्रथम सम्मेलन करके अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया करने के निर्देश दिए गए हैं।