Highlights

इंदौर

महापौर ने किया एक करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

  • 09 Dec 2022

निरंजनपुर मंडी में गंदगी देख अधिकारियों को फटकारा
इंदौर। निरंजनपुर मंडी में गंदगी देखकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने इस दौरान व्यापारियों को भी समझाइश दी। सुबह महापौर भार्गव वार्ड 34 के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला, सभापति मुन्नालाल यादव, क्षेत्रीय पार्षद भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ से अधिक की लागत के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। व्यापारियों ने इस दौरान महापौर और विधायक से थोक मंडी की मांग की।
 वार्ड 34 में 65 रुपए लाख की लागत से अहिल्या वन (निरंजनपुर लोहामंडी ) में बाउंड्री वॉल, पाथवे, वॉकिंग ट्रेक एवं प्रवेश द्वार  बनेगा। सब्जी मण्डी निरंजनपुर के पास 25 लाख रुपए की लागत से सुलभ काम्प्लैक्स और स्कीम नं. 136 मे 13 लाख रुपए की लागत से खेडापति सरकार उद्यान में पाथवे प्रवेश द्वार आदि विकास कार्य किए जाएंगे।
शहर एकदम साफ सुथरा नजर आए
जनवरी में शहर में हो रहे दो बड़े आयोजन हो रहे हैं। इन आयोजनों में देश-विदेश से मेहमान शहर में आएंगे। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की मेहमानों के सामने एक दम साफ- स्वच्छ के साथ ही सुंदर नजर आए इसके लिए नगर निगम ने मैदानी स्तर पर तैयारियों में कसावट शुरू कर दी है।
कमिश्नर ने ली बैठक
गुरुवार को निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सिटी बस ऑफिस में बैठक ले ली। जिसमें स्पष्ट किया गया है कि जेट प्रेशर से फुटपाथ, डिवाइडर और सड़क किनारे की धुलाई की जाए। कहीं भी कचरा मिलने या गंदगी करने पर सीधे चालानी कार्रवाई करें। सफाई व्यवस्था की समीक्षा बैठक में सभी अपर आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई वर्कशॉप प्रभारी और अन्य उपस्थित थे।