Highlights

इंदौर

महापौर प्रत्याशी शुक्ला , विधायक पटवारी और दोनों अध्यक्ष पहुंचे स्टेडियम

  • 08 Jul 2022

 इंदौर । नेहरू स्टेडियम में मतदान सामग्री जमा होने के दौरान कांग्रेस - भाजपा के कई नेता पहुंचे थे । मुख्य रूप से कांग्रेस महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला , विधायक जीतू पटवारी और शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने यहां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । अधिकारियों से चर्चा कर मांग की कि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने पाए । कांग्रेस यहां काफी देर तक मौजूद थे ।
स्ट्रांग रूम सील होने के पहले ही कांग्रेस के नेता स्टेडियम पहुंच गए थे। हालांकि कुछ भाजपाई भी यहां पहुंचे थे, मगर कांग्रेस के संजय शुक्ला, जीतू पटवारी, विनय बाकलीवाल और सदाशिव यादव ने स्टेडियम पहुंचकर अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूम के बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो। चुनाव में कई बार गड़बड़ी के आरोप बाहर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था हो । पूर्व के लगते आए है । एक चुनाव में तो भाजपा - कांग्रेस के कार्यकर्ता टेंट , तम्बू लगाकर मैदान में ही 24 घंटे डटे रहते थे । स्टेडियम में रात करीब 1 बजे तक ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में जमा होती रही। शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक पूरे शहर के बूथों से मतदान दल यहां पहुंचे । हालाकि ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा तथा सुबह-सुबह स्ट्रांग रुम को सील किया गया।