डीजल की बजाय बिजली से चलेगी ट्रेन, महू स्टेशन को मिलेगा फायदा
इंदौर। पश्चिम रेलवे मंडल अब महू से राऊ के बीच ओवर हेड एक्यूपमेंट (ओएचई ) का लाइन का विद्युतीकरण करने जा रहा है। इससे डबल लाइन पर इलेक्ट्रिक इंजन चल सकेगा। मंडल करीब नौ करोड़ रुपए खर्च कर लाइन का काम करवाएगा। इसके लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
दरअसल, रतलाम-महू-खंडवा-अकोला गेज परिवर्तन योजना के तहत राऊ से डॉ. आंबेडकर नगर (महू) रेलवे स्टेशन सेक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इसके तहत स्टेशन भवन का विद्युतीय कार्य, एस एंड टी स्ट्रक्चर, शेड ढकना, एफओबी, प्लेटफॉर्म, एलसी गेट आदि के साथ ही अतिक्रमण हटाए जाने का काम होगा। इतना ही नहीं, 25 केवी एसी ओएचई की डिजाइन, आपूर्ति उत्थापन, परीक्षण व चालू करना जैसे काम भी इसमें शामिल हैं। ये काम 8,89,53,247 रुपए में होना है।
बजट में मिले 888 करोड़ रुपए
इस बार बजट में रतलाम-इंदौर-महू-खंडवा-अकोला ब्रॉड गेज रेल प्रोजेक्ट के लिए 888 करोड़ रुपए रुपए मिले हैं। महू रेलखंड और सनावद- खंडवा रेलखंड के बीच ब्रॉड गेज लाइन बिछाई जा चुकी है। वहीं महू-सनावद ब्रॉड गेज लाइन प्रोजेक्ट को दो चरणों में पूरा किया जाना है, जिसमें से सनावाद-मुख्यतारा बलवाड़ा सेक्शन की टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इपीसी टेंडर में एक एजेंसी को प्रोजेक्ट का काम दे दिया जाएगा, जिसमें एजेंसी ब्रिज, सिग्नल, प्लेटफॉर्म, स्टेशन बिल्डिंग, अर्थवर्क, पटरी बिछाना आदि का निर्माण करेगी। दूसरे चरण में महू से चोरल के बीच लाइन डाली जाना है। यह घाट सेक्शन होने के कारण कई बार सर्वे हो चुका, लेकिन अभी तक रेलवे फाइनल प्रोजेक्ट नहीं बना पाया।
तीन साल में तीन कदम नहीं
डॉ. आंबेडकर नगर (महू) स्टेशन से राऊ जंक्शन 9.5 किमी तक दूसरी लाइन का काम तीन साल बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। इसे करीब 85 करोड़ रुपए खर्च कर दो साल में पूरा करना था। इस प्रोजेक्ट में एक बड़ा ब्रिज और नौ छोटे ब्रिज बनाए जाने हैं। इस रेल खंड पर दोहरीकरण पूरा होने के बाद महू स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या बढ़ जाएगी। वहीं दाहोद-इंदौर और इंदौर-खंडवा रेल लाइन पूरी होने पर इंदौर-महू के यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा। बता दें कि वर्ष 2019 में तत्कालीन सांसद सुमित्रा महाजन ने इस दोहरीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था।
इंदौर
महू-राऊ सेक्शन में डलेगी ओएचई लाइन
- 10 May 2022