Highlights

इंदौर

महाराणा प्रताप और छत्रसाल जयंती पर इंदौर में 2 जून को होगी साइक्लोथान

  • 31 May 2022

इंदौर। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला के तहत शहर में भी 2 जून को साइक्लोथान आयोजित की जाएगी। यह साइक्लोथान भारत के उन वीर सपूतों को नमन करने के लिए हो रही है जिन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों की दासता स्वीकारने करने के बजाए उनके विरुद्ध युद्ध किया था। स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा 2 जून को मेवाड़ के महाराणा प्रताप और बुंदेलखंड के महाराज छत्रसाल की जयंती पर शहर में दो स्थानों से साइक्लोथान निकाली जाएगी। सुबह 6.30 बजे से निकलने वाली इस साइक्लोथान के लिए अब तक करीब दो हजार लोग पंजीयन करा चुके हैं।
समिति के संयोजक डा. राकेश शिवहरे व सह संयोजक माला ठाकुर ने बताया कि यह साइक्लोथान बाम्बे हास्पिटल के समीप स्थापित महाराजा छत्रसाल प्रतिमा और महूनाका समीप स्थापित महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल से शुरू होगी। साइक्लोथान का समापन शिवाजी वाटिका नेहरू स्टेडियम के समीप होगा। इस साइक्लोथान के जरिए आज की पीढ़ी को देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले महान योद्धाओं के प्रति जागरूक करना है। इस आयोजन में एकडेमी आफ इंदौर मैराथनर्स, इंदौर साइकलिंग क्लब, साइकलिंग गैंग, साइकलोफ्रीक, सुपर बाइकर्स समूह के सदस्य भी शामिल होंगे। प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाएंगे। साइक्लोथान के लिए अभी पंजीयन करवाने का सिलसिला जारी है। इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।