इंदौर। महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल की जयंती के मौके पर गुरुवार को क्षत्रिय समाज ने जहां प्रतिमाओं पर माल्यार्पण का आयोजन किया वहीं महूनाका स्थित महाराणा प्रताप प्रतिमा से छत्रसाल प्रतिमा पर हजारों साइक्लिस्ट निकले और देशभक्ति का संदेश देते हुए भारत माता की जय व अमर रहे के नारे लगाते रहे।
सुबह करीब 6 बजे महाराणा प्रताप प्रतिमा पर उर्जावान साइक्लिस्ट पहुंते और डॉ. अरुण अग्रवाल तथा डॉ. संग्रामसिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाई। यहां मैरान साइक्लिस्ट नीरज याग्निक भी पहुंचे। शिवाजी प्रतिमा तक इस दौरान हजारों साइक्लिस्ट आयोजन में शामिल हो गए। भारत माता के नारे लगाते हुए साइक्लिस्ट आगे बढ़े और छत्रसाल प्रतिमा बाम्बे हॉस्पिटल चौराहा पर समापन हुआ।
इंदौर
महाराणा प्रताप व छत्रसाल जयंती पर शहर में हुए आयोजन
- 03 Jun 2022