धरना प्रदर्शन, बच्चों ने भी लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र में शराब दुकान को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने सोमवार रात धरना प्रदर्शन किया। चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 71 में शराब दुकान का विरोध किया गया। इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद और शराब की दुकान बंद करो के नारे लगाए गए। उनका कहना है कि, शराब की दुकान के कारण इलाके में उत्पाद और विवाद प्रतिदिन बना रहता है।
चंदन नगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 71 के रहवासियों का कहना है कि, शराब की दुकान के कारण इलाके में उत्पाद और विवाद प्रतिदिन बना रहता है। इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। प्रशासन द्वारा अहाते बंद कर देने के बावजूद भी शराब की दुकान के अंतर्गत कई लोग शराब पीते नजर आते हैं। उनसे कुछ भी कहने पर कहासुनी हो जाती है, जो कि विवाद का कारण बनता है। लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अब तक किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 71 के कई रहवासी सोमवार देर रात एक बार फिर धरने पर बैठे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
इंदौर
महिलाओं ने किया शराब दुकान का विरोध
- 02 May 2023