इंदौर। एक महिला को मोबाइल पर आश्लील कॉल कर परेशान करने वाले को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी का नाम आशिक खां पिता नूर खां निवासी वार्ड नं 05 मानव चौक सांवेर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।0
पूछताछ मेंं आरोपी आशिक खां ने बताया कि वह सांवेर क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करता है। कार्य के दौरान फ्री समय में अपने मोबाइल से परिचित को कॉल करते गलत नंबर पर डायल होने से, डायल किए गए नंबर पर महिला के द्वारा कॉल रिसीव हुआ। महिला की आवाज सुनते ही महिला को दोस्ती करने और मिलने के लिए दबाव बनाते हुए अश्लील बाते करते हुए परेशान करता था, महिला के द्वारा मना करने एवं नंबर ब्लॉक करने पर आरोपी अपने परिचित व्यक्ति को बिना बताए उसके मोबाइल से संबंधित फरियादी महिला को पुन: परेशान करने की नियत से कॉल करना स्वीकार किया।
इंदौर
महिला को अश्लील कॉल, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
- 01 Jul 2022