इंदैर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक को सूदखोरों ने इतना सताया कि तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली। मामले में जांच के बाद पुलिस ने करीब सूदखोरों पर केस दर्ज किया है। वहीं एक महिला की खुदकुशी में पुलिस ने पति पर केस दर्ज किया है। पति आए दिन प्रताडि़त करता था, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली थी।
पहली घटना में पुलिस के मुताबिक गणेश पिता रूप चंद कुमावत (30) निवासी बाणगंगा ने 12 जनवरी को गेहूं में रखने वाला जहरीला इंजेक्शन शराब में डालकर पीकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजन और अन्य लोगों के कथन में पता चला कि गणेश कुमावत ने सूदखोर गुड्डू पहलवान शैलेंद्र चौधरी यादव दोनों निवासी यादव नंद नगर आशु गोलू जाट निलेश पिता कालूराम जयसवाल निवासी भगत सिंह नगर गौरव महेश्वरी गोलू तिवारी संतोष कुमार जीतू बाबा भानु और एक अन्य से ब्याज पर पैसे लिए थे । सभी आरोपी पैसे के लिए धमकाते थे इसी के चलते उसने यह कदम उठाया था।जांच के आधार पर सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
इसी प्रकार महिला द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति पर केस दर्ज किया है। जांच में पुलिस को पता चला कि पति द्वारा दी गई दहेज प्रताडऩा से तंग आकर महिला ने अपनी जान दी थी। मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार शिवदर्शन नगर मूसाखेड़ी निवासी कविता गोयल (20 ) ने गत 13 फरवरी को घर में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि मृतका कविता के माता पिता और अन्य लोगों के कथन लिए गए, जिसमें पता चला कि कविता को मायके से दहेज लाने के लिए पति दिनेश गोयल प्रताडि़त करता था। इसी के चलते उसने यह कदम उठाया था। पूर्णविराम पुलिस ने आरोपी दिनेश गोयल के खिलाफ धारा 304 बी का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी नीलम पांडे 28 साल निवासी रामचंद्र नगर की रिपोर्ट पर पति मनोज पांडे सास सुशीला पांडे ससुर सतीश पांडे आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। फरियादी नीलम पांडे ने पुलिस को बताया कि उसे मायके से 20 लाख रुपए लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे थे।
इंदौर
महिला की खुदकुशी में पति तो युवक की आत्महत्या में सूदखोरों पर केस
- 16 Mar 2023