इंदौर। इंदौर आई उज्जैन की एक महिला के पर्स से सोने की चूडिय़ां और रुपये चोरी हो गईं। वह इंदौर खरीदी करने और पुराने आभूषण ठीक करवाने आई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
सराफा थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी 56 वर्षीय कृष्णा चौहान निवासी महाशक्ति नगर उज्जैन 22 जुलाई को इंदौर खरीदी करने आई थी। शाम के समय वह सराफा बाजार, सीतला माता मार्केट, आड़ा बाजार क्षेत्र में अलग-अलग दुकानों पर गई। उनके साथ तीन-चार महिलाएं भी थी। घर पहुंचकर महिला ने पर्स देखा तो सोने की चूडिय़ां और रुपये गायब थे। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि दुकानों के सीसीटीवी फुटेज देखे हैं। जांच की जा रही है।
ट्रैवल्स के आफिस से बैग चोरी
सरवटे बस स्टैंड स्थित एक बस आपरेटर के आफिस से चार बैग चोरी हो गए। छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी रवि परिहार निवासी सिरपुर ब्राह्मण चौक है। मां शारदा ट्रैवल्स के सरवटे बस स्टेशन स्थित आफिस से अज्ञात बदमाश चार बैग जिसमें कंप्यूटर के पाट्र्स व बैंक की स्टेशनरी तथा दवाइयां थी, चुरा ले गया। वहीं चंदन नगर थाना क्षेत्र के एक मकान में भी चोरी हो गई। पुलिस के मुताबिक फरियादी हुजेफा अली निवासी अम्मार नगर के घर 20 जुलाई को चोर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चुरा ले गए।
घर का ताला तोड़कर आभूषण चुराए
सूने घर को निशाना बनाते हुए बदमाश आभूषण सहित नकदी चुरा ले गए। खुड़ैल थाना पुलिस के मुताबिक फरियादी प्रकाश तेनगुरिया निवासी ग्राम सोनगुराडिय़ा ने बताया कि 24 जुलाई को अज्ञात बदमाश रात में घर का ताला तोड़ घुसे। बदमाश सोने के दो हार, सोने की चार चूडिय़ां, सोने का एक टीका, एक जोड़ कान के फूल, दो जोड़ चांदी की पायजेब, एक चांदी का कंदोरा, एक चांदी का झुमका व दो पर्स में रखे चार हजार रुपये ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
महिला के पर्स से सोने की चूडिय़ां चोरी
- 27 Jul 2022