Highlights

इंदौर

महिला ने की खुदकुशी, पति सहित तीन पर केस

  • 12 Jan 2023

इंदौर एक महिला द्वारा फांसी लगाकर की गई आत्महत्या के मामले में पुलिस ने पति सहित तीन के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार 6 जनवरी को नेहा पति शुभम 20 साल निवासी नैनोद मल्टी गांधीनगर ने अपने कमरे की छत पर लगे पंखे से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामला नवविवाहिता का होने के कारण जांच सहायक पुलिस आयुक्त उपाध्याय ने की । मृतका के माता-पिता और घटनास्थल के आसपास के लोगों के बयान लिए गए जिसमें पता चला कि नेहा को पति शुभम सास टीना और अन्ना चरित्र शंका का आरोप लगाते हुए आए दिन उसे प्रताडि़त करते थे इसी के चलते उसमें यहां कदम उठाया था। सहायक पुलिस आयुक्त उपाध्याय की रिपोर्ट के आधार पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 306 का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी नीलम दवे 28 साल निवासी पलहर नगर की रिपोर्ट पर पति यशवंत दवे सास रुकमणी दवे ससुर मोहन दवे आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज किया है। फरियादी नीलम दावे के मुताबिक ससुराल वाले उसे मायके से 5 लाख रुपए लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे थे।