Highlights

इंदौर

महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • 03 Jan 2023

इंदौर। भंवरकुआ थाना क्षेत्र के शिव पार्वती नगर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब सुबह पति उठा तो घटना की जानकारी लगी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भवरंकुआ थाना क्षेत्र के शिव पार्वती  नगर में रहने वाली भारतीय पति दीपक सोलंकी (26) ने फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि रविवार रात दोनों ने साथ खाना खाया और फिर पति सो गया। पति के सोते ही पत्नी ने ये कदम उठाया। मृतका की एक दस साल की लड़की भी है। फिलहाल भंवरकुंआ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के पास से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।