Highlights

इंदौर

महिला पार्षद व पति सड़क हादसे में बाल बाल बचे

  • 25 Jul 2022

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र के फोरलेन पर कार सवार इंदौर नगर निगम वार्ड चार की महिला पार्षद और उनके पति की कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई व कार सवार बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात 7 बजे करीब पिगडम्बर के समीप की है। यहां इंदौर से अपने पति नितिन मालू के साथ कार से धामनोद जा रही भाजपा पार्षद बरखा मालू की कार को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक कार कुछ दूर तक घिसटकर भी ले गया। जिससे कार का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही कार में सवार दोनों बाल बाल बच गया। इस मामले में किशनगंज पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।