Highlights

इंदौर

महिला से पौने तीन लाख की ठगी, फेसबुक पर दोस्ती के बाद की वारदात

  • 14 Nov 2022

इंदौर।  एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को जालसाजों ने उसे झांसे में लिया और करीब पौने तीन लाख रुपए की चपत लगा दी। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। एमआईजी थाने में नेहरू नगर निवसी ज्योत्सना पति कैलाश साहू ने आवेदन दिया था। उसका कहना था कि फेसबुक के जरिए मिथलेश साहू से दोस्ती हुई। साहू ने उससे कहा कि एक इंटरनेशनल कंपनी में पैसा लगाओ, अच्छा-खासा मुनाफा मिलेगा। उसने उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाते में दो लाख रुपए डलवा लिए। पैसा नहीं लौटाया और न ही कोई मुनाफा मिला। उधर, ठगोरे ने बाद में चायरोज सिग्नेजर कंपनी की घडिय़ां उसके घर भेज दी। इसके बाद महिला से आलोक रत्न ने फेसबुक के जरिए संपर्क किया। ज्योत्सना कहा कि तुम्हारा पैसा वापस करवा दूंगा। 80 हजार रुपए मेरे आईसीआईसीआई बैंक के खाते में डाल दो। उसने भरोसा कर उसे भी पैसे डाल दिए। इस तरह दोनों ने मिलकर 2 लाख 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी की। ज्योत्सना के मर्जी के बगैर उसके घर पर रत्न ने भी एक घड़ी भेज दी। पुलिस का कहना है कि केस तो दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस को कहानी गले नहीं उतर रही है। अगर एक बार महिला के साथ धोखा हो गया था, तो उसने दूसरी बार फिर क्यों आसानी से भरोसा कर लिया और अस्सी हजार रुपए भेज दिए।