इंदौर। हातोद थाना क्षेत्र में एक परिवार पर महिला सहित तीन लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति के सिर में तलवार मार दी गई, वहीं दो अन्य पर भी हमला किया गया। मामले में पुलिस ने हत्या केप्रयास की धारा में केस दर्ज किया है। बताया जाता है कि घायलों का आरोपियों से खेत हांकने को लेकर विवाद हुआ था।
घटना हातोद थाना क्षेत्र स्थित महेंद्रसिंह पटेल के खेत की है। मामले में पुलिस ने भगवतसिंह पिता केवलसिंह पटेल निवासी काछी मोहल्ला हातोद की शिकायत पर बंशीलाल पिता काशीराम कलोता, उसके बेटे राकेश और मां मुन्नीबाई सभी निवासी मरीमाता चौराहा हातोद के खिलाफ केस दर्ज किया है। भगवतसिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपियो व्दारा फरियादी को खेत हांकने कि बात को लेकर गालियां दी व जान से मारने की नियत से तलवार से मारकर भगवतसिंह के सिर के पीछे चोंट पहूंचाई। वहीं बेटे वीरेंद्र और रंजनसिंह पिता भारतसिंह पर भी हमला कर दिया। इस हमले में तीनों घायल हो गए। गंभीर घायल भगवतसिंह का उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इंदौर
महिला सहित तीन ने किया हमला, तलवार लगने से एक की हालत गंभीर, दो अन्य भी घायल
- 18 Jun 2022