Highlights

इंदौर

यूजी फस्र्ट ईयर की पूरक परीक्षाओं के लिए बनाए उडऩदस्ते

  • 09 Jan 2023

इंदौर। यूजी फस्र्ट ईयर की पूरक परीक्षाएं दस दिन बाद शुरू होगी। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर दिसंबर में शेड्यूल जारी कर दिया था। 19 जनवरी से 2 फरवरी के बीच होने वाली परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय ने 40-45 केंद्र बनाए है। इन पर नजर रखने के लिए गोपनीय विभाग से उडऩदस्ते बनाए है। प्रत्येक जिले में एक-एक दल को कालेजों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी है। नकल प्रकरण बनाकर तुरंत विश्वविद्यालय को रिपोर्ट भेजना है। अधिकारियों के मुताबिक परीक्षा में करीब 12 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। बीए, बीकाम और बीएससी की पूरक परीक्षा में काफी देरी से करवाई जा रही है, क्योंकि इसमें उन विद्यार्थियों को भी बिठाया जा रहा है, जो मुख्य परीक्षा से वंचित हो चुके थे। करीब ढ़ाई हजार विद्यार्थी ने आवेदन दिया है। विशेष परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने नवंबर में आदेश दिया था। अधिकारियों के मुताबिक दिसंबर में पूरक परीक्षा करवाने पर जोर था, लेकिन विशेष परीक्षा भी होना थी। इसलिए दोनों को एक साथ रखा है। विशेष परीक्षा में आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों चालीस दिन का समय दिया है। सभी जिलों से विद्यार्थियों ने फार्म भरें है। मुख्य परीक्षा में एक व दो विषय में फेल विद्यार्थियों की संख्या 8-9 हजार है।