इंदौर। पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद शहर में यातायात सुधार को लेकर ट्रैफिक डीसीपी महेश चंद जैन के निर्देशन में यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का क्रम जारी है। विशेष अभियान के तहत जून माह में रेड लाइट जम्प के 6,500 चालान बनाए गए। ट्रैफिक के कैमरों में कैद इन वाहन चालकों से चालान राशि वसूली गई।
सीसीटीवी से घर तक पहुंच रही पुलसि
शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इनके जरिए ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों की पहचान हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस इनके इ-चालान वसूलने घर तक पहुंच जाती है। अभियान के दौरान यदि ये वाहन चालक ट्रैफिक नियम तोड़ते रोके जाते हैं तो इनकी आफत ही आ जाती है। इन्हें इस गलती के साथ ही पुरानी गलतियों के चालान का समन शुल्क भी भुगतना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस बार-बार अपील करती है कि चालान से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करें उसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं और इसी कारण उनकी जेबें हल्की हो रही हैं।
कार चालक से मौके पर वसूले 4500 रुपए
शुक्रवार को बापट चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य देख रहे सूबेदार ब्रजराज अजनार द्वारा बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी। यातायात प्रबंधन के कार्य के दौरान कार एमपी 09-सी क्यू -0531 को रोका गया। उक्त वाहन के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गयी तो पाया कि वाहन चालक द्वारा पूर्व में भी 9 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। वाहन चालक जितेंद्र सिंह चौहान से लंबित चालानों की समन शुल्क राशि 4,500 रुपये मौके पर जमा करवाई गई।
इंदौर
यातायात पुलिस का अभियान जारी ... जून माह में रेड लाइट जम्प के साढ़े छह हजार चालान बनाए
- 16 Jul 2022