इंदौर। विधानसभा 5 यूथ कांग्रेस के नेता बस एवं कारो से हुए भोपाल युवा शंखनाद के लिए रवाना हुए। आज भोपाल में बेरोजगारी, महंगाई, व्यापमं घोटाले के विरोध में मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस का हल्ला बोल युवा शंखनाद का आयोजन मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। जिसमे प्रदेश भर से युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं । इंदौर विधानसभा 5 युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंकित दुबे सत्यनारायण पटेल और अमन बजाज के बैनर के साथ सैकड़ों युवा साथियों के साथ भोपाल के लिए निकले । दुबे ने बताया महंगाई एवं बेरोजगारी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है सरकार भर्ती नही निकल रही, महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं। आज युवा अपने हक की मांग करने मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा विधानसभा 5 युवा कांग्रेस में मुख्यरूप से वार्ड 46 के अध्यक्ष बलवंत टटवाड़े, हर्षवर्धन सावनेर, आसिफ पटेल, समीर मालवीय, शाहबाज खान, रोहित जोनवार, प्रतीक तलवानिया, रितेश नाईक, समीर जारवाल आदि उपस्थित रहे।
इंदौर
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल रवाना
- 12 May 2022