इंदौर। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इंदौर के दो चेहरों को जगह मिली है। ये दो चेहरे पुनीत सिंह पारिया और नदीम पटेल है, जिन्हें युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारणी में राष्ट्रीय सचिव पद मिला है। वहीं देवास के मनीष चौधरी को राष्ट्रीय महासचिव प्रमोट किया है।
दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक नव संकल्प शिविर में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नए राष्ट्रीय पदाधिकारियों को आगे काम कैसे करना है इसकी ट्रेनिंग दी। शहर कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने बताया कि इस सूची में इंदौर के पुनीत सिंह पारिया और नदीम पटेल को राष्ट्रीय सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दोनों ही नेता काफी वक्त से कई राज्यों में चुनाव में युवा कांग्रेस की ओर से बतौर प्रभारी रहते हुए अपनी काबिलियत सिद्ध कर रहे थे। देखा जाए तो इंदौर से अल्पसंख्यक समुदाय से नदीम पटेल राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान बनाने में सफल हुए है। वहीं देवास जिले से पूर्व में काम कर रहे मनीष चौधरी को प्रमोट करते हुए राष्ट्रीय महासचिव बनाया। मध्यप्रदेश से अन्य नेताओं को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है।
इंदौर
युवक कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इंदौर के युवाओं को मौका
- 11 Jun 2022