इंदौर । स्मार्ट सिटी के लिए खोदे गए गड्ढे में बाइक सहित युवक की गिरने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
सराफा पुलिस के मुताबिक घटना 5 दिसंबर की रात धान गली में हुई थी। यहां स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालने के लिए गड्ढा खोदा गया था मगर लापरवाही के चलते गड्ढे को ढाका नहीं गया जिसके कारण आयुष पिता दीपक पवार 21 साल निवासी नगरची बाखल उस में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले गोपाल कान कंपनी के इंचार्ज चंदन यादव निवासी जोधपुर राजस्थान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मजदूर घायल, केस दर्ज
इसी प्रकार निपानिया स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान मजदूर निरंजन पिता उमाकांत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया इस मामले में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार अरविंद पिता राजेंद्र गोयल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है ।
इंदौर
युवक की मौत में प्रकरण दर्ज, गड्ढे में बाइक सहित जा गिरा था
- 27 Dec 2022