इंदौर। एक युवक की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके साले और साली पर केस दर्ज किया है। एमआइजी पुलिस के अनुसार 25 जनवरी को सन्नी उर्फ संजीव पिता मदनमोहन मिश्रा निवासी नेहरु नगर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच तो एक वीडियो मिला। जो सन्नी ने सुसाइड से पहले बनाया था। इसमें उसने भोपाल में रहने वाली साली प्रीति सेन और साले संतोष सेन के खिलाफ आरोप लगाए कि दोनों उसे जीने नहीं दे रहे हैं। हर दिन पत्नी सानिया उर्फ सोनम को बरगलाते हैं कि वह उसे छोड़ दे। दोनों की बातों में आकर पत्नी उसे डराती थी कि वह तेज चला तो उसे झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। वहीं गाली देकर ससुराल वाले प्रताडि़त भी करते थे। मामले में पुलिस ने मृतक के माता-पिता से बात की उन्होंने भी ससुराल वालों पर प्रताडऩा के आरोप लगाए थे।
किशोरी से दुष्कर्म
इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी के साथ उसके ही रिशतेदार ने बलात्कार किया। किशोरी के गर्भवती होने पर इसका खुलासा हुआ। इस पर परिवार उसे लेकर थाने पर पहुंचा। पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
महिला से मारपीट
इंदौर। एक महिला ने उसके पति के साथ मिलकर दूसरी महिला की जमकर पिटाई की। पुलिस के अनुसार फरियादी निकिता निवासी रालामंडल ने शिकायत दर्ज कराई कि कल रात उसकी भाभी उसे गालियां दे रही थी। इसका जब उसने विरोध किया तो आरोपी महिला ने कहां कि मेरे पति को आने दे तुझे मजा चखाती हूं। कुछ देर बाद उसका पति जितेंद्र वर्मा ने दरवाजा ठोककर बाहर बुलाया जैसे ही मैं बाहर आई तो उसने बाल पकड़ कर मेरे साथ मारपीट की। मामले में पुलिस ने फरियादी कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया।
सूने फ्लैट में घुसे चोर
इंदौर। एक सूने फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया और यहां से लाखों रुपए चुराकर भाग निकले। जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार फरियादी ताहिरा टिकीवाला निवासी अ्मार विला अपार्टमेंट खातीवाला टैंक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका स्क्रैप का कामकाज है। 6 जून को उन्हें परिवार के साथ इमाम हुसैन के दर्शन करने इराक जाना था। इसके चलते उन्होंने दो लाख से ज्यादा रुपए घर में रखे थे। परिवार किसी काम से बाहर गया और चोरों ने वारदात कर दी।