Highlights

इंदौर

युवक की हत्या का आखिरी आरोपी भी गिरफ्त में, कोर्ट में किया पेश, आरोपी को जेल भेजा

  • 25 May 2022

इंदौर। समीपस्थ महू के श्रीराम कॉलोनी धार नाके में शराब के नशे में धुत युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे छटवें आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। महू थाना क्षेत्र में 16 मई को लक्ष्मण वर्मा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें पुलिस ने पांच आरोपियों को सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान कर गिरफ्तार किया था। वहीं छटवां आरोपी मुन्ना को मुखबिर की सूचना मिलने के बाद हिरासत में लिया गया। यहां से उसे महू न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे महू उप जेल भेज दिया गया।
16 मई की घटना
बता दें कि 16 मई को शराब के नशे में लक्ष्मण वर्मा ने शराब के नशे में राहगीरों से मारपीट की थी। उसने ऑटो रिक्शा के कांच भी फोड़ दिए थे। जिसके बाद उन लोगों ने लक्ष्मण की पिटाई कर थी। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था। तब से आरोपी मुन्ना फरार चल रहा था। उसे भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, पुलिस ने उसके अन्य पांच साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी और आरक्षक लाइन अटैच
इस ही मामले में अभी तक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी सहित एक अन्य आरक्षक को भी लाइन अटैच किया है। दरअसल, आरक्षक के सामने ही भीड़ उस पर डंडों और पत्थरों से हमला कर रही थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
मामले में थाना प्रभारी देवेश पाल का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी मुन्ना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यालय में पेश कर जेल भेजा गया है। वही पूरे मामले की बारीकी से जांच चल रही है।