Highlights

इंदौर

युवक ने जहर खाया, मौत

  • 17 May 2022

इंदौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र के बेगमखेड़ी में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जीवन पिता शिवनारायण (30) ने घर पर ही कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी जहर खाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

युवती से छेड़छाड़
इंदौर। तिलक नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ आरोपी ने छेड़छाड़ की। पुलिस ने ङ्क्षरकू राजपूत के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे रास्ते में मिल गया था। उनसे शराब पीने के लिए रुपए मांगे। उन्होंने उसे रुपए देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी ने उसके साथ में छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।