इंदौर। एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जाता है कि वह नशे की हालत में घर पहुंचा था और इसी दौरान उसने यह कदम उठा लिया। मामले में द्वारकापुरी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार बबलू राठौर निवासी न्यू द्वारकापुरी को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल लेकर आए भोला ने बताया कि बबलू प्लंबर था। वह नशे का आदी था। कल नशे की हालत में घर आया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
बच्चे की सर्पदंश से मौत
इंदौर। चार साल के बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजन उसे लेकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे। इलाज मिलना तो दूर रात में बच्चे को किसी ने देखा तक नहीं। आखिरकार उसे एमवाय अस्पताल लेकर आए, लेकिन तब तक जान जा चुकी थी। मामला बेटमा थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम विधान पिता शंकर है। उसके परिजन ने बताया कि वह घर में परिवार के साथ सो रहा था। इसी दौरान दर्द के कारण रोने लगा। परिजन ने देखा तो उसके शरीर पर सर्पदंश के निशान थे। इस पर उसे लेकर बेटमा के सरकारी अस्पताल गए। वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
लाखों की चोरी में नहीं लगा सुराग
इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक प्रापर्टी कारोबारी के घर से चोर लाखों रुपए का माल चुराकर भाग निकले। मामले में पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। घटना न्यू पलासिया में रहने वाले अटल दुबे के घर की है। उन्होंने बताया कि वह प्रॉपर्टी कारोबारी है। ग्राउंड फ्लोअर पर मां रहती है। वहीं ऊपर हम। हम सब का खाना साथ में ही खाते हैं। शुक्रवार को हम ऊपर ताला लगाकर नीचे पहुंचे। इसके बाद शाम को जब ऊपर पहुंचे तो गेट खुला था वहीं अंदर का सामान पूरा बिखरा पड़ा था। सामने आया कि बदमाश सोने-चांदी के जेवरात, एक सोने की अंगूठी, एक डायमंड सेट, दो सोने की चूडी, एक जोड सोने के टाप्स, नथनी, चांदी के सि?के, पुराने चांदी के बर्तन व नकदी 70 हजार रुपए सहित करीब आठ लाख का माल बदमाश चुराकर ले गए।
कार के 17 चालान,8,500 वसूले
इंदौर। पुलिस उपायुक्त, यातायात महेश चंद जैन के निर्देशन में बेहतर यातायात प्रबंधन के साथ-साथ यातायात नियमो का उल्लंघन कर आमजनमानस का जीवन संकट में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी है। गैरजि मेदार वाहन चालको से पूर्व में लंबित सभी ई- चालानो की समन शुल्क राशि भी वसूली जा रही है। क्यूआरटी टीम 5 द्वारा पलसीकर, माणिकबाग ब्रिज, एप्पल हॉस्पिटल-टी एवं अन्नपूर्णा रोड पर बेहतर यातायात प्रबंधन का कार्य किया गया इसी दौरान पलसीकर चौराहा पर रेड लाइट का उल्लंघन करने पर कार एमपी 09 सी क्यू 7970 को रोका गया। उक्त वाहन के पूर्व में लंबित ई-चालानों की जानकारी ली गयी तो पाया कि वाहन चालक द्वारा पूर्व में भी 17 बार रेड लाइट का उल्लंघन किया जा चुका है। 8,500 रुपये लंबित चालानों की समन शुल्क राशि मौके पर जमा करवाई गई।