Highlights

इंदौर

युवक ने लगाई फांसी, बैतूल से घूमने के लिए आया था

  • 26 Jul 2022

इंदौर। एक युवक ने शीतल नगर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह इंदौर में घूमने के लिए आया था। दोस्त के पास रुका हुआ था, वहां पर उसने आत्महत्या कर ली।
संतोष निवासी बैतूल को कल मृत अवस्था में बड़े अस्पताल लाया गया। उसे अस्पताल लेकर आए योगेंद्र ने बताया कि वह मूल रूप से बैतूल का रहने वाला था। वहां पर ही एक बैंक में काम करता था। यहां पर घूमने के लिए आया था। शीतल अपने दोस्त के घर पर आकर रुका और वहां पर ही फांसी लगा ली। उन्हें पता चला तो अस्पताल ले आए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। अभी उसकी आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। उसके पास से सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
यहां भी बाहर से आए युवक की मौत
एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह खरगोन से इंदौर आ रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार मृतक खरगोन का शुभम पिता शांतिलाल है। कल सुबह वह इंदौर के लिए निकला था। इंदौर में उसका भाई रहता है। इसी दौरान शाम 4 बजे उमरीखेड़ा में अज्ञात वाहन ने उसकी गाड़ी को ट?कर मार दी। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर ट?कर मारने वाले वाहन की जानकारी निकाल रही है।
बेसुध मिले वृद्ध की मौत
न्यू पलासिया में बेसुध हालत में मिले वृद्ध की मौत हो गई है। सोनू निवासी नंदा नगर का बड़े अस्पताल में इलाज चल रहा था। कल रात इलाज के दौरान मौत हो गई। अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।