इंदौर। एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं दो अन्य ने भी अज्ञात कारणों से अपनी जान दे दी।
मित्रबंधु नगर में रहने वाले दीपक पाल (27) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन ने बताया कि वह मजदूरी करता था। कल रात घर के बाहर सो रहा था। घर के बाहर से आवाज आने पर परिवार की नींद खुली तो वे लोग बाहर आए। इस पर दीपक फांसी पर लटका मिला। उसे उतारकर अस्पताल ले गए, लेकिन बचाया नहीं जा सका। आत्महत्या का कारण तो स्पष्ट नही हो सका है।
इसी प्रकार राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज से एक युवक ने कूदकर आत्महत्या कर ली। पंकज निवासी द्वारकापुरी को इलाज के लिए बड़े अस्पताल लाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। टीआइ मनीष डावर ने बताया कि युवक कल ब्रिज से नीेचे कूद गया था। आसपास के लोगों की सूचना पर दल वहां पर पहुंचा और घायल को अस्पताल भेजा गया। परिजनों का कहना है कि उन्हें घायल होने की जानकारी मिली। वह घटना स्थल पर पहुंचे,. इससे पहले ही पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया था।
उधर, भूरी टेकरी इलाके में रहने वाले आनंद पिता सुरेश को मृत अवस्था में बड़े अस्पताल लाया गया था। परिजन ने बताया कि आनंद नगर निगम में मस्टरकर्मी है। वह ड्रेनेज विभाग में काम करता है। कल रात को उसने घर पर फांसी लगा ली। पत्नी ने उसे लटके हुए देखा तो परिवार को सूचना दी। वह उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
इंदौर
युवक ने लगाई फांसी, दो अन्य ने भी की खुदकुशी
- 05 May 2022