Highlights

इंदौर

युवक पर चाकू से हमला

  • 20 Dec 2022

इंदौर। रंजिश के चलते एक युवक के साथ दो लोगों ने मारपीट करते हुए सीने में चाकू मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। द्वारकापुरी थाने में ऋषि पैलेस कालोनी ने क्षेत्र में रहने वाले मानसिंह पिता गुलाब बामनिया की रिपोर्ट साहिल और शुभम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। घायल ने पुलिस को बताया कि पुरानी रिपोर्ट की बात को लेकर आरोपियों ने गालियां दी। इसी दौरान साहिल ने चाकू से छाती पर बांयी तरफ मार दिया। मेरी मौसी पिंकी इंगलिया व पत्नी पूजा वामनिया ने बीच-बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।
घूरा तो मार दिया चाकू
घूरने के देखने की बात पर आरोपियों ने युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। एरोड्रम थाने में शुभम साहू निवासी राजनगर एक्सटेंशन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि नगीन नगर पुरानी कलाली के पास वो किसी काम से गया था, तभी सचिन परमार, तुषार, आनंद व अन्य अज्ञात बदमाश मिल गए और घूरने की बात को लेकर उसके साथ मारपीट कर चाकू मार फरार हो गए।