Highlights

इंदौर

युवक-युवती परिचय सम्मेलन 8 जनवरी को

  • 11 Nov 2022

इन्दौर। मध्यप्रदेश क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर हाईटेक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 8 जनवरी को मंगल नगर आईटीआई रोड़ स्थित महाकाल गार्डन में आयोजित किया जाएगा। मराठा समाज के इस हाईटेक युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए सभी पदाधिकारियों द्वारा तैयारियों का दौर जारी है। मध्यप्रदेश क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत कुंजीर, मिलिंद दीघे ने बताया कि मराठा समाज द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो रही है। इन प्रविष्टियों में एम.डी., एमबीबीएस, एम.टेक, एम. फार्मा, एम.सी.ए, एम.बी.ए, बी.ई., बी.टेक, बी. फार्मा, सीएस, सीए, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडीएस, बीडीएस, पी.एच.डी., एल.एल.एम, एल.एल.बी, एम.एड, बी.एड जैसे उच्च शिक्षित जीवनसाथी की तलाश करेंगे। परिचय सम्मेलन के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली एवं कनाड़ा जैसे सभी राज्यों के युवक-युवतियों भी शामिल होंगे। परिचय सम्मेलन के लिए 20 से अधिक शहरों में प्रविष्टियों के लिए केंद्र बनाए जाएंगे। परिचय सम्मलेन में एक बहुरंगी स्मारिका भी निकाली जाएगी। इस बहुरंगी स्मारिका में मराठा समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की फोटोमय जानकारी उपलब्ध रहेगी।