इंदौर। खुड़ैल इलाके में शादी की बात पर 22 वर्षीय एक युवती पर एक परिवार ने डंडे से हमला कर घायल कर दिया। घटना ग्राम कंपेल में हुई। मामले में पुलिस ने राधाबाई, ललिता, पिंकी और बबलू के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इसी प्रकार दो नशेडिय़ों ने आटा लेने जा रही एक महिला को रास्ते में रोक लिया और शराब पीने के लिए 5 हजार रुपए मांगे। मना करने पर आरोपियों ने उसकी लात-घूसों से पिटाई की और भाग गए। बाणगंगा पुलिस के मुताबिक घटना मारुति नगर में रेलवे ट्रैक के समीप हुई। प्रज्ञा पति चंद्रभान यादव निवासी शिवनगर की रिपोर्ट पर आरोपी विकास और गोपाल निवासी मारुति नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर शिवनगर से आटा लेने के लिए जा रही थी। जैसे ही रेलवे पटरी के पास पहुंची तो रास्ते में दो बदमाशों ने रोका और बोले कि शराब पीने के लिए पांच हजार रुपए दो। जब मैंने कहा कि आप लोग कौन हो, इतने पैसे नहीं हैं और क्यों दूं रुपए तो दोनों ने गालियां दी और लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
इंदौर
युवती और महिला को पीटा
- 20 Dec 2022