वायरल वीडियो से पकड़ में आया युवक
इंदौर। एमआईजी इलाके में युवक द्वारा युवती को चाकू दिखाकर धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान कर उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी इलाके का ही रहने वाला है। जो अपनी परिचित युवती पर शादी का दबाव बना रहा था। इस मामले में पीडि़ता द्वारा शिकायत नहीं करने पर आरोपी के खिलाफ सिर्फ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
टीआई अजय वर्मा के मुताबिक उन्हें जानकारी लगी कि सोमवार शाम साढ़े चार बजे जगजीवन राम नगर के पास सोनी मटेरियल नाम की दुकान के सामने पीयूष उर्फ शानू पुत्र भरत सिंह कछावा चाकू लेकर अपनी परिचित युवती को धमका रहा है। जिसमें युवती के साथ खड़ी एक अन्य लड़की उसे समझा रही है।
इस पूरी घटना का लोगो ने वीडियो बना लिया था। जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने मामले में पीयूष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि युवती उसकी पुरानी परिचित है। जिससे वह शादी करने के लिए कह रहा था। पुलिस के मुताबिक पीडि़त युवती ने इस मामले में शिकायत नही की। जिसे लेकर आम्र्स एक्ट के चलते उस पर कार्रवाई की गई है।
इंदौर
युवती को चाकू दिखाकर बना रहा था शादी का दबाव
- 27 Jul 2022