Highlights

इंदौर

युवती को लगाई हजारों की चपत, नौकरी के नाम पर जमा करा लिए रुपए

  • 02 Jul 2022

इंदौर। लसूडिय़ा पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर ठगी का केस दर्ज किया है। युवती ने नौकरी की तलाश के चलते जॉब ऑनलाइन सर्च किया। जालसाजों ने इसका फायदा उठाते हुए उसे अच्छी नौकरी का झांसा दिया और खाते में हजारों रुपए जमा करा लिए। इसके साथ ही दस्तावेज भी ले लिए। बाद में उसे नौकरी नहीं लगी तो ठगी का पता चला। अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार नूपुर बोहरे निवासी निपानिया रोड ने शिकायत में बताया कि मेरे द्वारा एक वेबसाइट पर जॉब के लिए अपनी प्रोफाइल के साथ आधार कार्ड, अंकसूची भी अपलोड की गई थी। इस दौरान उसके पास एक नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर करीब 1900 रुपए यह कहते हुए जमा कराए कि पेमेंट जमा होने के बाद ही उसके द्वारा बनाई गई आईडी जनरेट होगी। पीडि़त ने उक्त राशि कैनरा बैंक के खाता क्रमांक 87902200084900 में जमा करा दी। इसके बाद ठगारों ने फरियादी से अलग-अलग बहाने करते हुए कुल 7 0 हजार 450 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पीडि़त की शिकायत के बाद पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।