Highlights

इंदौर

युवती के साथ पकड़ा गया अरबाज खान

  • 22 Dec 2022

इंस्टाग्राम पर अज्जू बनकर दोस्ती करता था
इंदौर। हिंदू युवती से आपत्तिजनक हरकतें करते हुए अरबाज खान को पकड़ा है। वह अज्जू बनकर युवतियों के करीब आता था। हिंदूवादियों का आरोप है कि अरबाज लव जिहाद का आरोपित है। उसे हिंदू युवतियों को जाल में फंसाने का प्रशिक्षण दिया गया था। आरोपित को संयोगितागंज थाना के सुपुर्द किया गया है। हालांकि बदनामी के डर से युवती ने एफआइआर से इन्कार कर दिया।

Displaying Love jihad.jpg
बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा के मुताबिक खबर मिली थी कि रेडियो कालोनी स्थित ट्रेफिक गार्डन में युवक युवती आपत्तिजनक हरकतें कर रहे है। जिला संयोजक जितेंद्रसिंह जादौन, नितिन माहेश्वरी, बंटू श्राफ आदि वहां पहुंचे तो युवक ने भागने की कोशिश की। पकड़कर पूछताछ की तो कहा उसका नाम अज्जू है। आइडी कार्ड मांगने पर वह बहाने बनाने लगा। मोबाइल अनलाक कर फोटो देखे तो कई सारे फोटो मस्जिद और दरगाह के मिलें जिसमें अज्जू सफेद रंग की टोपी लगाए हुए था।
फोटो सामने आते ही आरोपित टूट गया और कहा उसका असली नाम अरबाज पुत्र शाहिद खान निवासी कन्नौद जिला देवास है। असलियत सामने आने पर युवती भी चौंक गई। उसने कहा कि वह अभी तक अज्जू समझकर मुलाकात करती थी। उसने भी भूल स्वीकारी और कहा कि यह बात परिवार को पता नहीं चलना चाहिए। युवती ने एफआइआर दर्ज करवाने से इन्कार कर दिया। शर्मा के मुताबिक आरोपित की मौके पर पिटाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
छह दिन में पांचवें को पकड़ा
बजरंग दल का आरोप है कि शहर में लव जिहाद को बढ़ावा देने के लिए मुस्लिम युवक हिंदू युवतियों को निशाना बना रहे हैं। पिछले छह दिन में यह पांचवां केस सामने आया है। शनिवार को हिंदूवादियों ने नेहरु स्टेडियम से अखलाक उर्फ अर्जुन को पकड़ा था। इसके बाद राजेंद्र नगर स्थित रीजनल पार्क से आफताब खान, तुकोगंज से मोइन खान, हीरानगर में मोहम्मद नबील को पकड़ा था।