इंदौर। द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दो युवतियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए डीजे की गाड़ी लेकर खड़े युवक से विवाद किया और उसकी गाड़ी का कांच फोड़ दिया। पुलिस के अनुसार ऋषि विहार कालोनी में रहने वाले मनीष पिता रामकृपाल साहू ने बुद्ध नगर निवासी अंजू चौहान और बबीता वर्मा निवासी इमली चौराहा शनि मंदिर प्रजापत नगर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मनीष ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को दिन में वह डीजे गाडी व लेबर के साथ सूर्यदेवनगर बस स्टाप के पास खडा होकर पार्टी का इंतजार कर रहा था तभी वहां पर दो महिलाएं अंजू व बबीता स्कूटी पर आई औऱ दोनो बोली कि हमे डांस करना है डीजे बजा दो मैँने कहा कि शादी पार्टी मे जाना है वहां पर बजेगा। इस पर दोनो गालियां देने लगी । ्रगाली देने से मना किया तो विवाद पर उतर आई और देख लेने की धमकी देते हुए अंजू ने पत्थर से गाडी का फ्रंट कांच मे मार दिया जिससे पूरा कांच टूट गया जिससे नुकसान हुआ है । हंगामा होता देख दोनो जान से खत्म कर देने की धमकी देते हुए भाग निकली।
पानी की बाटल के लिए बहाया खून
इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के चोइथराम चौराहे के समीप एक बदमाश ने अधेड़ पर उस्तरे से हमला कर से घायल कर दिया। पुसिल ने बताया कि 52 वषी्रय रघुवीर निवासी तेजपुर गड़बड़ी मल्टी का संतोष नामक बदमाश से पानी की बाटल नहीं लाने की बात को लेकर विवाद हो ये, जिसके चलते संतोष ने उस पर उस्तरे से हमला कर दिया। इसी ्रपकार विजय नगर थाने में मुके श पिता महेश वागे निवासी सेठी संबंध नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर की चद्दर ठीक करने की बात को लेकर पास में रहने वाले अंकुश पटेल ने बैसबाल के डंडे से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इसी प्रकार सुरेन्द्र पिता भय्यालाल रजक 25 साल निवासी 203 बडी ग्वालटोली के साथ भमौरी प्लाजा के समीप बस की सीट की बात को लेकर जगभाने ने मारपीट कर दी और धमकाते हुए भाग निकला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।