Highlights

इंदौर

युवती से दोस्ती के बाद अश्लील फोटो खींचे, दबाव बनाकर शादी, फिर फोटो किए वायरल

  • 22 Jul 2022

इंदौर। एक युवती को फेसबुक पर युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। युवक ने दोस्ती के बाद उससे मुलाकात की और उसे अपने प्रेम जाल में फांस लिया। युवक ने मौका पाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके अश्लील फोटो खींच लिए और उन्हें वायरल कर दिया। युवक ने युवती को इसे लेकर धमकाया भी था। दबाव में युवती ने उसके साथ छिंदवाड़ा के आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी।  
मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय पीडि़ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रही है। वर्ष 2020 में फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हुई। उसने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। एक दिन वह इंदौर आया। छात्रा को अकेले देख उसे कोल्डडिं:क में नशा देकर उसके अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। जब वह उठी तो युवक जा चुका था। कुछ देर बाद युवक का कॉल आया और उसने फरियादी को कहा कि वह बहुत प्यार करता है। यदि उससे शादी नहीं की तो वह उसके अश्लील फोटो- वीडियो वायरल कर देगा। इस कारण तीन दिन तक फरियादी अवसाद में रही। जनवरी में युवक फरियादी को ब्लैकमेल करते हुए अपने साथ छिंदवाड़ा ले गया। वहां उसके पहले से ही दोस्त मौजूद थे, जिन्होंने आर्य समाज में शादी की तैयारी कर रखी थी। आरोपी ने फरियादी को फिर धमकी दी कि अंदर जैसा बोले, वैसा ही करना। आर्य समाज में शादी के बाद आरोपी ने कहा कि वह उसके बगैर रह नहीं पा रहा है। समाज में भी शादी करना पड़ेगी। इससे छात्रा अवसाद में आई और पूरी घटना की जानकारी पिता को दी। पिता ने मामले में युवक के घरवालों से बात की। इसके बाद भी वह नहीं सुधरा और उसने दो दिन पहले युवती के फोटो वायरल कर दिए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।