आयुक्त और विधायक ने किया पूरे मार्ग का निरीक्षण, साढ़े 8 करोड़ होंगे खर्च
इंदौर। शहर के सबसे व्यस्त रीगल चौराहे से मधुमिलन चौराहे तक के मार्ग का सौन्दर्यीकरण व सड़क निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ होने वाला है। इस कार्य के लिए शुक्रवार को विधायक आकाश विजयवर्गीय और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने अफसरों को साथ लेकर पूरे मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विधायक आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा 3 में आदर्श सडक निर्माण के क्रम में रीगल चौराहे से मधुमिलन चौराहे तक आधुनिक रूप से विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य के उपरांत इस रोड को आदर्श रोड का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा की हमारा प्रयास है कि रीगल से मधुमिलन चौराहे तक सडक व चौराहे का विकास व सौन्दर्यीकरण ऐसा किया जाए कि, जिससे शहर की पहचान बने। उक्त रोड व चौराहे के सौन्दर्यीकरण कार्य में इंदौर की ऐतिहासिक परम्परा को भी ध्यान में रखकर बनाया जावेगा।
8.50 करोड की लागत से होगा सौन्दर्यीकरण
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि रीगल से मधुमिलन चौराहे तक 750 मीटर लंबाई की सडक का 8.50 करोड की लागत से किया जाने हेतु टेंडर आमंत्रित किये गये है, उक्त सडक निर्माण के साथ ही मधुमिलन चौराहे का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य उपरांत इसे रोड को आदर्श रोड के रूप में विकसित करने के संबंध में विधायक श्री विजयवर्गीय से चर्चा भी की गई है।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि अगस्त के अंत तक उक्त सडक व चौराहे के सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया जावेगा, चौराहे के सौन्दर्यीकरण के साथ ही मधुमिलन चौराहे के यातायात को भी व्यवस्थित किया जावेगा। जिसके अंतर्गत रोटरी निर्माण, लेफट टर्न को व्यवस्थित करना, रोड के दोनो ओर फुटपाथ का निर्माण, रोड फर्नीचर, बोलार्ड लगाना, आकर्षक चेयर, डस्टबीन के साथ ही सडक व चौराहे पर म्युरल्र्स भी लगाने का कार्य किया जावेगा।
इंदौर
रीगल से मधुमिलन चौराहे तक सड़क निर्माण के साथ होगा सौन्दर्यीकरण
- 30 Jul 2022