इंदौर। राजीव गांधी चौराहे पर सडक घेरकर लगाई गई गुमटियों और ढाबे को हटाने के लिए निगम का रिमूवल अमला अफसरों के साथ वहां पहुंचा तो गुमटी और ढाबे वाले जमा हो गए। मामले को लेकर काफी देर तक अफसरों से विवाद चलता रहा। बताते हैं कि पार्षद पति भी मौके पर पहुंच गए थे। निगम ने गुमटियां और ढाबे तोडऩा शुरू कर दिए।
राजीव गांधी चौराहे पर नहर भंडारा से लगे हिस्सों में कई लोगों ने खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से ढाबे और गुमटियां लगा ली थीं। सडक घेरकर लगाई गई गुमटियों और बनाए गए ढाबों के कारण वाहन चालक वहां रोज परेशान होते रहते हैं, जिसके चलते कल निगम का रिमूवल अमला उपायुक्त लता अग्रवाल और अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंचा और दुकानदारों को सामान हटाने का अल्टीमेटम दिया तो वे निगम की कार्रवाई का विरोध करते हुए जमा हो गए। इसी बीच क्षेत्रीय पार्षद के पति हार्डिया भी पहुंच चुके थे। गुमटी और ढाबे वालों का अफसरों से विवाद चलता रहा। काफी देर के बाद पुलिस बल की मदद से सबको हटा दिया गया और निगम ने गुमटी और ढाबे हटाना शुरू कर दिए। उक्त क्षेत्र में सडक किनारे तक ढाबों और गुमटियों के कब्जे होने के कारण वाहन चालक परेशान होते थे और यातायात भी बाधित होता था।
इंदौर
राजीव गांधी चौराहे पर निगम ने हटाया अतिक्रमण
- 26 Nov 2022