दुकानें हटाने के लिए निगम ने की मुनादी, व्यापारियों में मचा हड़कंप, विरोध करने की दी धमकी
इंदौर। राजबाड़ा स्थित मां अहिल्या प्रतिमा के आसपास फुटकर व्यापारी बैठते हैं। इन्हें हटाने के लिए नगर निगम ने मुनादी शुरू कर दी है। इससे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वैसे राजबाड़ा पर लगने वाली इन दुकानों को अस्थायी रूप से बड़वाली चौकी रोड पर पुराने एसपी ऑफिस के पास शिफ्ट किया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। राजबाड़ा पर लगने वाली दुकानों को हटाने की कार्रवाई दीपावली बाद करने के आदेश महापौर ने दिए थे।
राजबाड़ा पर काफी दुकानें और हाथठेले लगते है
सबसे व्यस्तम क्षेत्र राजबाड़ा के आसपास बाजार होने से अधिकतर लोग खरीदारी करने के लिए यहां आते हैं। तीज-त्योहार सहित आड़े दिन रोड पर भी राजबाड़ा पर काफी दुकानें और हाथठेले लगते हैं। इनके साथ ही सिटी बसें अलग खड़ी रहती हैं। इस वजह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। दोपहर बाद हालत यह हो जाती है कि वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। राजबाड़ा क्षेत्र के ट्रैफिक को सुधारने के लिए निगम ने दीपावली के पहले रोड पर दुकान लगाने वाले लोगों को हटाने की प्लानिंग की। इसके तहत दुकानदारों को अस्थायी रूप से बड़वाली चौकी रोड स्थित पुराने एसपी ऑफिस के पास खाली पड़ी जमीन पर शिफ्ट किया जाना था। यहां पर निगम ने दुकानों के हिसाब से लाइन तक डाल दी थी ।
महापौर ने दी थी मोहलत
दीपावली के चलते राजबाड़ा से न हटाने की मांग फुटकर व्यापारियों ने की थी। इस पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने दीपावली के बाद मां अहिल्या प्रतिमा के आसपास, गोपाल मंदिर रोड, प्रिंस यंशवंत रोड आदि जगहों पर रोड पर लगाने वाली दुकानों को हटाने के आदेश दिए थे। त्योहार के चलते निगम ने कार्रवाई नहीं की, लेकिन अब राजबाड़ा क्षेत्र में दुकान हटाने को लेकर मुनादी शुरू करवा दी है। दुकानदारों को पुराने एसपी ऑफिस में दुकानें लगाने को कहा जा रहा है। ऐसा न करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। निगम राजबाड़ा के साथ-साथ कृष्णपुरा छत्री से लेकर राजबाड़ा के बीच लगने वाले ठेलों को भी हटाने की कार्रवाई करेगा।
इंदौर
राजबाड़ा पर लगने वाली दुकानें पुराने एसपी ऑफिस के पास होगी शिफ्ट
- 01 Nov 2022