इंदौर। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाड़ा गोपाल मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार काफी लंबे समय से किया जा रहा है। निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने आज राजबाड़ा में चल रहे कामों का जायजा लिया। श्रीमती पाल ने कहा कि जल्द ही राजबाड़ा और गोपाल मंदिर अपने बेहतर स्वरूप में नजर आने लगेंगे। 15 अगस्त तक राजबाड़ा और गोपाल मंदिर परिसर को आम जनता के अवलोकनार्थ खोलने की तैयारी की जा रही है।
स्मार्ट सिटी कार्यपालक निदेशक व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के राजबाडा में किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यो का अवलोकन किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा राजबाडा के 7 मंजिला मुख्य प्रवेश द्वार के प्रत्येक फ्लोर पर किये जा रहे जीर्णोद्धार कार्यो का निरीक्षण किया,। इस दौरान जीर्णोद्धार कार्य में संलग्न कंपनी के प्रतिनिधि व कंसलटेंट से किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली गई, कंसलटेंट ने बताया कि किस प्रकार से राजबाडा के 7 मंजिला मुख्य प्रवेश द्वार के प्रत्येक फलोर पर वुडन के साथ-साथ स्टोन के पीलर रिपेयर के साथ ही ज्वाइंट जोडने का कार्य किया जा रहा है, साथ ही 3 मंजिला के उपर वुडन व स्टोन को जोडकर चौथे मंजिल से छटी मंजिल तक पीलर को ज्वाइंट करने व फलोरिंग में किस प्रकार से कार्य किया जा रहा है।
30 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश
स्मार्ट सिटी कार्यपालक निर्देश व आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजबाडा में किये जा रहे जीर्णोद्धार का कार्य समाप्ति की ओर है, 30 जुलाई तक राजबाडा के शेष जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने के लिये निर्देशित किया गया तथा राजबाडा के मुख्य द्वार पर लगे स्ट्रक्चर को हटा दिया जावेगा और आगामी माह अगस्त के तीसरे सप्ताह तक राजबाडा अपने मुल स्वरूप में दिखाई देगा।
इंदौर
राजबाड़ा-15 अगस्त तक खोलने की तैयारी
- 29 Jun 2022