इंदौर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लेकर इंदौर में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और कम्युनिकेशन सेल के चीफ जयराम रमेश ने बड़ी बात कही। उन्होंने माना कि राजस्थान के सीएम गहलोत और सचिन पायलेट में मतभेद हैं, लेकिन पार्टी के लिए दोनों की जरूरत है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राऊ क्षेत्र में आने के बाद जयराम रमेश मीडिया से रुबरु हुए। उन्होंने माना कि जयराम रमेश ने कहा कि अशोक गहलोत हमारी पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं। जबकि सचिन पायलेट हमारी पार्टी के युवा, लोकप्रिय और ऊजार्वान नेता हैं। दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा रविवार सुबह को महू से शुरू होकर राऊ क्षेत्र में पहुंची थी। राऊ क्षेत्र में यात्रा के आने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रमुख व सांसद जयराम रमेश, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और विधायक संजय शुक्ला ने मीडिया से चर्चा की। जिसमें जयराम रमेश ने राजस्थान में मचे घमासान को लेकर मीडिया के सवालों के जवाब दिए। कुछ शब्द इस्तेमाल किए थे, मुख्यमंत्री की ओर से जो अप्रत्याशित थे। जिसे लेकर मुझे भी आश्चर्य है। राजस्थान के मामले में जो कुछ हल निकाला जाएगा। कांग्रेस नेतृत्व पर सोच विचार हो रहा है, जो आगे का रास्ता होगा। वह संगठन को मद्देनजर रखते हुए निकाला जाएगा।
वे बोले व्यक्ति को कोई महत्व नहीं है। व्यक्ति आते हैं, व्यक्ति जाते हैं। बुजुर्ग नेता, मजबूत नेता, युवा नेता हैं इससे कुछ लेना-देना नहीं है। संगठन ही सर्वोपरि है। संगठन को जो मजबूत करेगा वही हल निकाला जाएगा। जो कुछ कहना था राजस्थान के बारे में वह मैंने कह दिया, जिसे समझना है वह समझ गए होंगे।
जयराम रमेश ने कहा एक ही सिद्धांत है, वही चुना जाएगा जो कांग्रेस संगठन को मजबूत करेगा। अगर कठोर निर्णय लेना है, वह लिए जाएंगे। अगर समझौता कराना है तो कराया जाएगा। मैंने पहले ही कहा है कि एक तरफ एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता जो कई पद पर बैठे हैं। दूसरी तरफ एक युवा नेता, लोकप्रिय नेता, सक्रिय नेता, ऊजार्वान नेता दोनों की जरूरत है। वे बोले- मैंने कहा ना कि सीएम ने कुछ अप्रत्याशित शब्दों का प्रयोग किया गया है। मेरे लिए तो काफी अप्रत्याशित शब्द हैं और मुझे काफी आश्चर्य भी हुआ। मैं यह भी कहूंगा कि कुछ शब्दों का इस्तेमाल मुख्यमंत्री को नहीं करना चाहिए था।
गुजरात में मुकाबला कांग्रेस-भाजपा में
वहीं उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा कि आप का गुब्बारा फूटेगा गुजरात में। गुजरात में भाजपा और कांग्रेस के बीच चुनाव हो रहा है। तीसरी पार्टी का जो बार-बार जिक्र होता है वह जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं देती। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल जी मंदिरों में गए हैं, गुरुद्वारा में गए हैं, मस्जिद में गए हैं, गिरजाघर में गए हैं। यह भारत की अनेकता है और अनेकता को मजबूत करने के लिए हम सब कुछ करेंगे।
इंदौर
राजस्थान में मचे घमासान पर बोले जयराम रमेश- कुछ शब्दों का इस्तेमाल सीएम गेहलोतको नहीं करना चाहिए था
- 28 Nov 2022