इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक रिटायर्ड शिक्षक को एक्सीडेंट का झांसा देकर रोका और उनके साथ लूट कर भाग निकले।
पुलिस के अनुसार 82 वर्षीय कालीचरण गुप्ता निवासी लोक नायक नगर ने शिकायत में बताया कि वे रिटायर्ड शिक्षक हैं। बुधवार घर से बाजार के लिए जा रहे थे। तभी 60 फिट रोड से आगे साधना नगर में दो बाइक सवार उनके पास पहुंचे और कहने लगे तुमने एक्सीडेंट किया है। बुजुर्ग कुछ समझ पाता उसके पहले ही दोनों बदमाश उन पर हावी हो गए और विवाद करते हुए जेब में हाथ डाल पर्स निकाल कर उसमें रखे नकदी 6500 रुपए निकाल लिए। यह देख फरियादी जब जोर से चिल्लाया तो बदमाशों पर्स वहीं फेंककर मोटर साइकिल से भाग निकले। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात दो बदमाशों पर केस दर्ज किया है।
इंदौर
रिटायर्ड शिक्षक को लूटा, एक्सीडेंट करने का आरोप लगाकर छिन लिए रुपए
- 07 Jul 2022