इंदौर। यातायात प्रबंधन पुलिस के निरीक्षक दिलीप सिंह परिहार व टीम रीगल सर्कल क्षेत्र में यातायात प्रबंधन का कार्य कर रही थी। इसी दौरान मैजिक/वैन, सिटी बसो द्वारा शास्त्री ब्रिज पर प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन खड़ा कर सवारी उतार- चढ़ाकर यातायात को बाधित किया जा रहा था। ऐसी 3 सिटी बसो और 5 मैजिक/वेन को रोककर जुर्माना कर समन शुल्क राशि वसूली । ट्रैफिक सुधारने के अभियान के दौरान रेडिसन चौराहे पर रेडिसन होटल की गाड़ी एमएच 31 सीए 3708 के फिटनेस व परमिट दस्तावेज नही पाये जाने पर गाड़ी जब्त की गई। क्यूआरटी -टीम ने बेकायदा वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई करते हुए रेड लाइट उल्लंघन के 324 चालान बनाए। इस दौरान सिटी बस 35, बस 35, कार/जीप के 210, बाइक के 111, ऑटो रिक्शा के 95 सहित अन्य वाहनों के चालान बनाकर समन शुल्क राशि वसूली गयी।
23 बार किया रेड लाइट का उल्लंघन
इन्दौर-इंडोरमा चलने वाली उपनगरीय बस एमपी 09 एफए 9903 को रेड लाइट का उल्लंघन करने पर रुकवाया गया था। यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त उपनगरीय बस के पूर्व में लंबित ई- चालानों की जानकारी ली तो पाया कि बस चालक द्वारा पूर्व में भी 23 बार रेड लाइट का उलंघ्घन किया जा चुका है। वाहन चालक के द्वारा लंबित ई-चालानों की समन शुल्क राशि अभी तक जमा नही की गई है जिस पर 11,500 रुपये समन शुल्क राशि मौके पर ही जमा करवाई गयी थी।
इंदौर
रेडिसन होटल की गाड़ी जब्त
- 06 May 2022