इंदौर। इंदौर में रात में शराब पीकर हुड़दंग करने वालों पर प्रशासन सख्ती दिखा रहा है। कई दिनों से शहर में कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिनसे शहर का नाम खराब हो रहा है। श्री गोविंदराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (एसजीएसआइटीएस) के विद्यार्थी रात को बाहर नहीं निकल सकें, इसके लिए संस्थान ने सख्त कदम उठाए हैं। अब रात 10 बजे के बाद विद्यार्थियों को छात्रावास से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है और बाहरी लोगों के भी बिना अनुमति छात्रावास में आने पर रोक लगा दी है। संस्थान ने सभी वार्डनों को कहा है कि वे समय-समय पर विद्यार्थियों के कमरों में जाकर जांच करें कि किसी तरह की पार्टी तो नहीं हो रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्षों में छात्रावासों में पार्टी होने की जानकारी संस्थान को मिलती रही है और कई विवाद भी पार्टी के दौरान होते रहे हैं। संस्थान के विद्यार्थी इस तरह की गतिविधियों में न पाए जाएं, इसके लिए अब छात्रावास के नियमों को सख्त किया गया है। संस्थान के निदेशक प्रो. राकेश सक्सेना का कहना है कि इंदौर की यह संस्कृति नहीं रही है कि यहां देर रात तक युवा शराबखोरी करें। विद्यार्थियों का नाम किसी विवाद में नहीं आए, इसके लिए पहले से ऐसे नियम बनाए जा रहे हैं जिससे छात्रावास में रहने वाले युवा रात में बाहर न जा पाएं।
इंदौर
रात 10 बजे बाद छात्रावासों से बाहर नहीं जा सकेंगे इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थी
- 02 Jan 2023